बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

UP पुलिस का कारनामा, सपना चौधरी के गाने पर चौकी में युवक से कराया डांस, वीडियो वायरल

  • May 3, 2020
  • 1 min read
UP पुलिस का कारनामा, सपना चौधरी के गाने पर चौकी में युवक से कराया डांस, वीडियो वायरल

लखनऊ | इटावा में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में रविवार को पकड़े गए एक युवक को नया शहर चौकी इंचार्ज ने सबक सिखाने के लिए चौकी में नाचने की सजा सुनाई। बिना कोई लिखापढ़ी कर युवक को छोड़ भी दिया गया। इसी बीच चौकी में युवक के नाचने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इसपर एसएसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=uD1CSTppAdA

खबर के अनुसार रविवार सुबह नया शहर चौकी अंतर्गत पुलिस ने बाजार में घूम रहे युवक को लाकडाउन के उल्लंघन में पकड़कर चौकी ले आई। जानकारी पर पहुंचे चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा ने बिना लिखा पढ़ी करते हुए उसे पूरे स्टाफ के सामने सपना चौधरी के गानों पर डांस कराया। इसी बीच किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=S3NwwEIZFkc

खबर जैसे ही एसएसपी आकाश तोमर के पास पहुंची तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी करने के बाद लापरवाही के आरोप में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए। साथ ही वीडियो में दिखने वाले एक अन्य एसआई व आधा दर्जन सिपाहियों से स्पस्टीकरण मांग गया है। जिसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है।