बुरी खबर: 2020 में फरवरी से WhatsApp इन स्मार्टफोन में नहीं करेगा काम-
आज के समय में व्हाट्सएप (Whatsapp) के साथ करोड़ों उपभोक्ता जुड़े हैं। इसके साथ ही यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे के साथ फोटो, फाइल और वीडियो शेयर करते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में कई एंड्रॉयड और आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस एप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। टेक वेबसाइट WABetainfo ने इस जानकारी का खुलासा किया है। WABetainfo के अनुसार, एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। इससे पहले व्हाट्सएप ने विंडो 8 में सपोर्ट देना बंद कर दिया था।
Android और iOS पर नहीं मिलेगा व्हाट्सएप का सपोर्ट
WABetainfo के मुताबिक, व्हाट्सएप 1 फरवरी 2020 से एंड्रॉयड 2.3.7 और ओएस 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा। इससे पहले व्हाट्सएप का सपोर्ट विंडो और माइक्रसॉफ्ट में बंद हो गया था। सूत्रों की मानें तो इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन की संख्या बहुत कम हैं।
यूजर्स KaiOS 2.5.1+ ऑपरेटिंग सिस्टम को करे इस्तेमाल
व्हाट्सएप ने कहा है कि हमारे उपभोक्ता KaiOS 2.5.1+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर एप का उपयोग कर सकेंगे। आपको बता दें कि जियोफोन 1 और जियोफोन 2 में इस ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा यूजर्स हाल ही में लॉन्च हुए नोकिया 4जी फोन का भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं, व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट अनलॉक, प्राइवेट रिप्लाई और ग्रुप एडमिन जैसे फीचर्स को लॉन्च किए हैं।