योगी कैबिनेट का विस्तार बहुत जल्द, BJP ने तय किए नए MLC के नाम
लखनऊ | भाजपा की कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इसमें राज्यपाल के मनोनयन कोटे से बनने वाले चार विधान परिषद सदस्यों, मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार के अलावा पार्टी के आगामी चुनावी कार्यक्रमों को लेकर गहन चर्चा हुई। माना जा रहा है कि जल्द नए एमएलसी चयन के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के 21 अगस्त को निधन के बाद पार्टी की तमाम राजनैतिक गतिविधियां रुक गई थीं। तीन दिन तक सभी कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए गए थे। ऐसे में मनोनयन कोटे के एमएलसी चयन के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार भी टल गया था । पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने कुछ पार्टीजनों से भेंट की। उसके बाद उन्होंने बंद कमरे में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ करीब दो घंटे तक बंद कमरे में गुफ्तगू की।
सूत्रों की मानें तो बंद कमरे की इस बैठक में शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाली कोर कमेटी के एजेंडे पर होमवर्क हुआ। फिर रात आठ बजे बाद कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में पार्टी के विभिन्न मोर्चों के सम्मेलनों सहित अन्य कार्यक्रमों पर बात हुई। वहीं एमएलसी के नाम लगभग तय हो गए हैं। मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों के नाम भी प्रदेश स्तर से तय करके पार्टी हाईकमान को भेज दिए गए थे। हालांकि उसमें एकाध नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई थी