बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

योगी सरकार की बाहुबली MLA राजा भैया के पिता पर बड़ी कार्यवाही, धार्मिक भावनाएं भड़काने की FIR

  • September 11, 2019
  • 1 min read
योगी सरकार की बाहुबली MLA राजा भैया के पिता पर बड़ी कार्यवाही, धार्मिक भावनाएं भड़काने की FIR

लखनऊ । योगी सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है । भंडारा एवं हनुमान चालीसा के पाठ पर रोक लगाने और नजरबंद करने के बाद अब पुलिस ने राजा उदय प्रताप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के पिता पर धारा 144 का उल्लंघन करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और बाजार बंद कराने का आरोप है।

https://youtu.be/Kej8ZFkmcC8

कुंडा के शेखपुर आशिक में मोहर्रम के दौरान भंडारा और हनुमान चालीसा का पाठ रोके जाने के मामले ने इस बार तूल पकड़ लिया। पहले जिला प्रशासन ने उदय प्रताप सिंह को 9 से 12 सितम्बर तक शेखपुर के हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने और प्रसाद वितरण की अनुमति नहीं दी। फिर उनको नजरबंद कर उन्हीं के महल में सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार रात नौ बजे तक पुलिस के पहरे में रखा। इससे पहले शेखपुर में लगाए गए केसरिया झंड़ों को हटाए जाने का नोटिस चस्पा किया।

https://youtu.be/OsHQHgPB_0g

सोमवार शाम डीएम-एसपी पहुंचे तो झंडे हटाने का दबाव बनाने लगे। मंगलवार देर रात थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने राजा उदय प्रताप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी ने तहरीर में आरोपित किया कि उदय प्रताप सिंह ने प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग की दाहिनी पटरी पर करबला से रेलवे क्रॉसिंग तक झंडे लगाए हैं, जिस रास्ते से ताजिया करबला को ले जाए जाते हैं। इस बारे में आठ सितम्बर को एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने नोटिस भेजा था जिसे उदय प्रताप ने लेने से मना कर दिया। राजा उदय प्रताप सिंह की ओर से कहा गया था कि 10 सितम्बर को कुंडा का बाजार बंद कराएंगे। रात में बंद के आह्वान के पोस्टर भी चिपकाए मिले। इस पर विशेष समुदाय वर्ग में आक्रोश था।