बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

विधानसभा चुनाव: शिकारपुर से चर्चित युवा और छात्र नेता जियाउर्रहमान होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, क्षेत्र में खुशी की लहर

  • January 24, 2022
  • 1 min read
विधानसभा चुनाव: शिकारपुर से चर्चित युवा और छात्र नेता जियाउर्रहमान होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, क्षेत्र में खुशी की लहर

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का शोर चरम पर है । कांग्रेस ने शिकारपुर विधानसभा सीट से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और यूपी की छात्र -युवा राजनीति के चर्चित चेहरे जियाउर्रहमान को विधायक प्रत्याशी घोषित किया हैं। जियाउर्रहमान को टिकट की घोषणा से शिकारपुर विधानसभा में खुशी की लहर है।

तहसील शिकारपुर के गांव नारऊ निवासी जियाउर्रहमान पेशे से अधिवक्ता हैं और एक दशक तक पश्चिमी यूपी की छात्र और युवा राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की जिले के युवाओं में अच्छी पकड़ है। बीते माह छतारी में हजारों युवाओं और किसानो की पंचायत कर जियाउर्रहमान ने राजनैतिक विश्लेषकों को हैरत में डाल दिया था। जियाउर्रहमान को टिकट मिलने से युवा कांग्रेसियों और क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर है।

शिकारपुर से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कांग्रेस नेतृत्व और प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि युवा, किसान, गरीब और महिलाएं मिलकर शिकारपुर से बीजपी का सफाया करेंगी और अनिल शर्मा को हैसियत दिखाएंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में सरकारी डिग्री कालेज, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और थाने व तहसील स्तर पर आम आदमी की त्वरित सुनवाई और न्याय उनकी पहली प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि पहासू, छतारी, शिकारपुर, अहमदगढ़ क्षेत्र के लोग इस बार जाति-धर्म की राजनीति को आइना दिखाएंगे और अपनी लीडरशिप खड़ी करेंगे।