बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

आज अलीगढ में रहेंगे CM योगी, लेंगे PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

  • September 8, 2021
  • 1 min read
आज अलीगढ में रहेंगे CM योगी, लेंगे PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

अलीगढ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 सितंबर को राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय व डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। इसके चलते मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री/गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री सुरेश राणा ने अफसरों के साथ कार्यक्रम स्थल व डिफेंस कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलिकॉप्टर से सीधे लोधा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहां कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में अलीगढ़ व आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही मंडलीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों से संबंधित बैठक करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि कानून एवं सुरक्षा के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनके ड्यूटी प्वाइंट भी तय कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के रूट चार्ट के अनुसार ट्रैफिक एवं यातायात की व्यवस्था की गई है। वाहनों की पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अफसरों ने दी तैयारियों की जानकारी –
मंगलवार को प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कार्यक्रम स्थल लोधा एवं डिफेंस कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मंत्री को तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्य पंडाल, दर्शक दीर्घा, पार्किंग, मीडिया स्थल, वीवीआईपी दीर्घा, स्विस कॉटेज, प्रवेश एवं निकासी द्वार आदि के बारे में बताया। इस मौके पर सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम, सांसद हाथरस राजवीर दिलेर, विधायक ठा. रवेंद्रपाल सिंह, संजीव राजा, अनूप प्रधान, राजकुमार सहयोगी, भाजपा जिलाध्यक्ष चौ. ऋषिपाल सिंह, एमएलसी श्रीश चंद्र शर्मा, आरपी सिंह, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, ठा. गोपाल सिंह, पूनम बजाज, मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार, सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम डीपी पाल, एसपी श्वेताभ पांडे, शुभम पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट विनीत कुमार सिंह, एसडीएम खैर अंजनि कुमार सिंह, एसडीएम कोल कुंवर बहादुर सिंह उपस्थित रहे।

सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 11 बजे – कालीदास मार्ग लखनऊ से रवाना
  • दोपहर 12.25 बजे – राजकीय हेलिकॉप्टर से ग्राम लोधा, अतरौली हेलीपैड पर पहुंचेंगे
  • दोपहर 12.25 से 12.45 बजे – प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे
  • दोपहर 12.45 बजे – लोधा से अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे
  • दोपहर 12.55 बजे – 38वीं वाहिनी पीएसी के हेलीपैड पर पहुंचेंगे
  • दोपहर 12.55 बजे – कार से सर्किट हाउस रवाना होंगे
  • दोपहर 01 से 2.30 बजे तक- अलीगढ़ व आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
  • दोपहर 2.30 बजे से 3 बजे तक – आरक्षित समय
  • दोपहर 3 बजे से चार बजे तक – अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अफसरों के साथ बैठक करेंगे
  • सायं 4 बजे – सर्किट हाउस से रवाना होंगे
  • सायं 4.05 बजे – 38वीं वाहिनी पीएसी पहुंचेंगे
  • सायं 4.10 बजे – हेलिकॉप्टर से लखनऊ रवाना होंगे