#Breaking खबर : अलीगढ़ में सपा नेता कौशल दिवाकर ने किया चर्चित मॉडल का बलात्कार, FIR दर्ज
अलीगढ़ । बड़ी खबर थाना क्वार्सी से है । शहर की एक चर्चित मॉडल ने सपा नेता कौशल दिवाकर के खिलाफ बलात्कार का मुकद्दमा दर्ज कराया है । मॉडल ने सपा नेता पर फेसबुक के जरिये दोस्ती करने और नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार करने का संगीन आरोप लगाया है । इतना ही मॉडल ने मारपीट करने और ब्लैकमेल करने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं ।
लालू यादव ने राहुल गाँधी से कहा- ‘पहले आप मानें नहीं, अब शादी करें और हम बाराती चलें’
थाना क्वार्सी पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया है। उसके साथियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है । मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी नेता के अखिलेश यादव के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।