बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

#Breaking खबर : अलीगढ़ में सपा नेता कौशल दिवाकर ने किया चर्चित मॉडल का बलात्कार, FIR दर्ज

  • June 23, 2023
  • 1 min read
#Breaking खबर : अलीगढ़ में सपा नेता कौशल दिवाकर ने किया चर्चित मॉडल का बलात्कार, FIR दर्ज

अलीगढ़ । बड़ी खबर थाना क्वार्सी से है । शहर की एक चर्चित मॉडल ने सपा नेता कौशल दिवाकर के खिलाफ बलात्कार का मुकद्दमा दर्ज कराया है । मॉडल ने सपा नेता पर फेसबुक के जरिये दोस्ती करने और नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार करने का संगीन आरोप लगाया है । इतना ही मॉडल ने मारपीट करने और ब्लैकमेल करने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं ।

लालू यादव ने राहुल गाँधी से कहा- ‘पहले आप मानें नहीं, अब शादी करें और हम बाराती चलें’

थाना क्वार्सी पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया है। उसके साथियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है । मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी नेता के अखिलेश यादव के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।