बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 8, 2024
दिल्ली-एनसीआर

‘आप’ को आयकर विभाग का 30.67 करोड़ का नोटिस

  • November 27, 2017
  • 0 min read
‘आप’ को आयकर विभाग का 30.67 करोड़ का नोटिस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) को आयकर विभाग का 30.67 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया है।
आयकर विभाग ने आप को नोटिस जारी कर उन 462 दानदाताओं का रिकॉर्ड नहीं रखने पर पार्टी की खिंचाई की है जिन्होंने करीब 6 करोड़ रुपये दान दिए हैं।

इसके साथ विभाग ने पार्टी को 30.67 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमाया है। इस नोटिस में विभाग ने आप से पूछा है कि 13 करोड़ की अघोषित संपत्ति के बारे में विभाग को सूचना क्यों नहीं दी गई? इसके अलावा विभाग ने उन 462 दान दाताओं का रिकॉर्ड नहीं रखने पर भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी की खिंचाई की है जिन्होंने करीब 6 करोड़ रुपये दान दिए हैं। आयकर विभाग का नोटिस आप की पांच साल पूरे होने के ठीक एक दिन बाद आया है। पार्टी ने 26 नवंबर को ही अपनी स्थापना के पांच साल पूरे किए हैं।