बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 4, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ पुलिस का बड़ा खुलासा, लूट के इरादे से की गई कांग्रेस नेता की हत्या, ये 6 आरोपी गिरफ्तार-

  • October 21, 2019
  • 1 min read
अलीगढ पुलिस का बड़ा खुलासा, लूट के इरादे से की गई कांग्रेस नेता की हत्या, ये 6 आरोपी गिरफ्तार-

अलीगढ | कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद पति फारुख हत्याकांड को लुटेरों ने डकैती के इरादे से अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए छह लुटेरे गिरफ्तार कर लिए हैं। इनके पास से फारुख से लूटी गई रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई है। खास बात है कि गिरफ्तार लुटेरों में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के ब्रज क्षेत्र मंत्री अरुण फौजी का सगा भतीजा भी शामिल है। इनके गैंग का सरगना एक पेशेवर लुटेरा है, जो पिछले माह रामघाट रोड पर हुई एक लाख रुपये की लूट की घटना में वांछित चल रहा था। उसी ने अपनी बहन की शादी के लिए रुपये जुटाने के लिए इस लूट को प्लांड किया था। इनको मुखबिरी थी कि फारुख के पास शाम के वक्त रुपये मिलेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

मगर जैसे ही लुटेरों ने उसके दफ्तर में फारुख को घेरा तो फारुख ने उन पर रिवाल्वर तान दी। बस वहीं बदमाशों के पैर उखड़ गए और उसकी हत्या कर फायरिंग करते हुए फारुख की रिवाल्वर लेकर भाग गए। गिरफ्तार लुटेरों में एक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली और एक खैर के एक डिग्री कॉलेज का छात्र है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=HQ04BNtMpW4

एसपी देहात मणीलाल पाटिदार ने रविवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में सर्विलांस टीम, एसओजी और थाना पुलिस की टीम ने लगातार रैकी कर रही थीं। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों के चेहरों की मुखबिरों के जरिये पहचान हो गई थी। इसके बाद उनको सर्विलांस पर लेकर लगातार पीछा किया जा रहा था। इसी बीच बीती रात एएमयू सोलर प्लांट के पीछे मुठभेड़ में हत्या में शामिल सभी छह के छह बदमाश दबोच लिए गए।

https://www.youtube.com/watch?v=Ruxw52O9ZOU

इन्होंने अपने नाम शेखर भारद्वाज पुत्र राजकुमार निवासी राजीव नगर, क्वार्सी, आमिर पुत्र दिलशाद निवासी नगला मल्लाह, क्वार्सी, शाजेब पुत्र अबरार निवासी नई बस्ती, बन्नादेवी, प्रियेंद्र प्रताप पुत्र हरवीर सिंह निवासी खैर बाईपास, बन्नादेवी, अनुराग यादव उर्फ अन्नू पुत्र प्रमोद निवासी बसंत विहार कालोनी, एटा चुंगी, गांधी पार्क, सोहिल पुत्र शकील निवासी जीवनगढ़ गली-5, क्वार्सी बताया। इनमें से आमिर पिछले माह किशनपुर तिराहा पर रामघाट जरगवां के ट्रांसपोर्ट कारोबारी से हुई एक लाख लूट के मामले में वांछित था। उसने ही लूट की योजना बनाई थी। आमिर ने योजना को अंजाम देने के लिए जेल के दोस्त अनुराग यादव उर्फ अन्नू को साथ लिया था। इसके बाद अन्य चार साथियों को इन दोनों ने योजना में शामिल किया था। इनके पास से तीन तमंचे, 9 कारतूस, लूटी गई रिवाल्वर मय 6 कारतूस, बाइकें बरामद हुई हैं।