बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 18, 2024
उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ : परिवहन मंत्री और डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा RTO की सांठगांठ से फिर शुरू हुआ अवैध बस अड्डा

  • October 21, 2017
  • 0 min read
अलीगढ़ : परिवहन मंत्री और डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा RTO की सांठगांठ से फिर शुरू हुआ अवैध बस अड्डा

अलीगढ़ । पांच महीने पहले परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिलाधिकारी के आदेश पर बन्द हुआ अवैध बस अड्डा फिर से आरटीओ की मिलीभगत से बस माफ़ियायों ने शुरू कर दिया है । शमशाद मार्केट के चिनार गेस्ट हाउस और कलेक्ट्रेट के सामने से अलीगढ से ओखला तक बस माफ़ियायों ने अवैध रूप से बसों का संचालन शुरू कर दिया है ।

कादरी ट्रेवल्स के संरक्षण में चल रहे इस बस अड्डे को सिविल लाइन पुलिस का भी संरक्षण मिला हुआ है । युवा अधिवक्ता नेता प्रतीक चौधरी और छात्र नेता ज़ियाउर्रहमान की शिकायत पर यह बस अड्डा बन्द कराया गया था । बस माफिया अवैध रूप से बसों का संचालन कर परिवहन विभाग को करोड़ो का चूना लगा रहे है । यात्रिओ से भी मोटा किराया वसूला जा रहा है । अवैध बस अड्डा दुबारा शुरू होने पर प्रतीक चौधरी एड और छात्र नेता जियाउर्रहमान ने ट्विटर पर परिवहन मंत्री से शिकायत कर अड्डे को बंद कराने की मांग की है । प्रतीक चौधरी एड ने कहा है कि अवैध बस अड्डा परिवहन मंत्री और डीएम ने बन्द कराया था इसके बावजूद आरटीओ की मिलीभगत से पुनः चल गया यह शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि सोमवार को डीएम से मिलकर बस माफियाओं और परिवहन विभाग की शिकायत करेंगे ।