बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 3, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर : नफरत और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा, सैंकड़ों युवाओं ने ली सदस्यता

  • November 2, 2022
  • 1 min read
बुलंदशहर : नफरत और बेरोजगारी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा, सैंकड़ों युवाओं ने ली सदस्यता

बुलंदशहर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर अब युवाओं में दिख रहा है । युवा कांग्रेस ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय से राजेबाबू रोड, डीएवी कॉलेज पर जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में देश मे व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई और नफरती माहौल के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा निकाली और राहुल गांधी का समर्थन किया। युवाओं ने नफरत छोड़ो- भारत जोड़ो, बेरोजगारी तोड़ो- भारत जोड़ो, महंगाई तोड़ो- भारत जोड़ो जैसे नारे लगाए । इससे पहले कांग्रेस कार्यालय पर भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर युवा नेता धर्म सागर, अंशुल, विवेक ठाकुर, रुद्र, विशाल शर्मा, दीपांशु, हनी शर्मा, तरुण कुमार, शिवम शर्मा के नेतृत्व सैंडको युवा कांग्रेस में शामिल हुए ।

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव, जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने सभी का पटका और माला पहनाकर स्वागत किया । प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान ने कहा कि युवा कांग्रेस और राहुल गांधी युवाओं को नेतृत्व देती है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं को धर्म की अफीम से ठगा है, अब सावधान होने की जरूरत है ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने सभी युवाओं का स्वागत करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि युवाओं के मुद्दे पर वह हर तरह से साथ हैं ।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने कहा कि युवा कांग्रेस जिले के युवाओं के मुद्दे पर जल्द आंदोलन छेड़ेगी । गांवों में जिम और स्टेडियम की मांग उठाएंगे और तहसील स्तर पर युवाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन की तरफ से शिविर लगाने की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। कार्यक्रम को प्रभारी प्रदेश सचिव शिवम पंडित, शहर अध्यक्ष कांग्रेस प्रशांत बाल्मीकि, आशु कुरैशी, शशांक पंडित, रिजवान चौहान ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरांग देव चौहान, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि, प्रभारी प्रदेश सचिव शिवम पंडित, आशु कुरैशी, शशांक पंडित, रिजवान चौहान, तपन गौड़, मनोज शर्मा, युवा नेता धर्म सागर, सचिन वशिष्ट, अंशुल, विवेक ठाकुर, रुद्र, विशाल शर्मा, दीपांशु, हनी शर्मा, तरुण कुमार, शिवम शर्मा, निशांत ठाकुर, नितेश ब्राह्मण, कुणाल पंडित, हेमंत ठाकुर, संदीप कुमार, शौर्य पंडित आदि मौजूद रहे ।