बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
May 19, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

लॉकडाउन के बाद बुलंदशहर सदर पर उपचुनाव, सुमन राघव या दिग्विजय सिरोही होंगे BJP के उम्मीदवार !

  • April 26, 2020
  • 1 min read
लॉकडाउन के बाद बुलंदशहर सदर पर उपचुनाव, सुमन राघव या दिग्विजय सिरोही होंगे BJP के उम्मीदवार !

शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर । कोरोना लॉकडाउन के बाद जिले की सियासत का सियासी पारा 2022 से पहले ही बढ़ेगा । गत माह सदर विधानसभा सीट से विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गयी है । बुलंदशहर सदर सीट पर उपचुनाव होना है ।

https://youtu.be/qPt475UmslM

कोरोना वायरस आपदा के चलते उपचुनाव की तैयारियों को झटका लगा है तो वहीं राजनैतिक दलों में भी शांति है। सत्तारूढ़ भाजपा के खेमे में लॉकडाउन के खाली समय मे टिकट को लेकर हाईकमान में सिफारिशों का दौर जारी है। जिले के कई दिग्गज टिकट के लिए ताल ठोक रहे हैं ।

https://youtu.be/0P1167ogWH4

भाजपा के लखनऊ से जुड़े सूत्र की माने तो दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही के पुत्र दिग्विजय सिरोही और वकीलों के चर्चित नेता सुमन कुमार सिंह राघव एडवोकेट के नाम पर हाईकमान फीडबैक तैयार कर रहा है । सूत्र कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद भाजपा अपना प्रत्याशी तय करेगी। माना यही जा रहा है कि सुमन कुमार सिंह राघव एडवोकेट या दिग्विजय सिंह सिरोही में से ही कोई एक भाजपा का प्रत्याशी होगा ।