बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 3, 2024
छात्र एवं शिक्षा

सीएम योगी के नाम बेसिक शिक्षको का यह सन्देश सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, आप भी पढ़िए

  • April 30, 2017
  • 1 min read

लखनऊ | यूपी में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों के प्रति सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है | बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए योगी सरकार ने प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षको के फ़ोन प्रयोग करने और जीन्स- टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है | साथ ही हाजिरी भी नियमित की है |

 

गत दिनों योगी सरकार ने महापुरुषों की पुण्यतिथि और जन्मदिन पर होने वाले दर्जनभर से अधिक अवकाशों को भी रद्द कर दिया है | सरकार के इस फैसले के बाद से बेसिक शिक्षा के शिक्षको का सीएम योगी के नाम एक सन्देश आजकल फेसबुक और Watsapp पर वायरल हो रहा है | जिसमे सीएम योगी से शिक्षको की ओर से वेतन समय पर दें, MDM से मुक्ति देने, विषय के अनुसार अध्यापको की नियुक्ति करने, अध्यापको को अन्य कार्यो में न लगाने सहित कई बिन्दुओ को रखा जा रहा है | आप भी पढ़िए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सन्देश को –

एक शिक्षक के मन की बात-

योगी सरकार ने 15 छुट्टियां रद्द कर दी मैं तो कहता हूँ की और भी कम कर दो लेकिन उससे पहले कुछ समझदारी के भी काम कर दो 
?�1-हर हाल में एक तारीख को वेतन
?2-MDM से मुक्ति
?3-गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति
?4-अभिवावकों को प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने की वैद्यता अन्यथा दंड का प्रावधान
?5-प्रत्येक विद्यालय में प्रत्येक विषय के अध्यापक की नियुक्ति
?6-यदि DA या वेतनमान केंद्र में लगता है तो ठीक समय पर अध्यापको को भी मिल जाए
?7-प्रत्येक विद्यालय में एक सफाई कर्मी की नियुक्ति
?8-पुरानी पेंशन को तत्काल लागू किया जाए
?9-सभी विद्यालयों में फर्नीचर एवं विद्युती करण की पूर्ण व्यबस्था एवं स्कूल के समय विद्युत् आपूर्ति
?‍♀10-सभी बच्चों को scholarship
?11-सभी शिक्षकों को उनके ग्रह जनपद में नियुक्ति
?12-जिन भी शिक्षक भाइयो की सेवा के पांच वर्ष हो चुके हो उनका तत्काल प्रमोशन
?13-बेसिक शिक्षको को भी सभी प्रकार के चुनाव लड़ने की अनुमति
?14-विद्यालयों की भौतिक स्थिति सुधारने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर एक टीम का गठन
?15-किताबो और यूनिफार्म की समय पर उपलब्धता 

हम तैयार है हर परिस्थिति में काम करने के लिए और गुणवत्ता देने के लिए |