चर्चित अभिनेत्री अर्चना गौतम की हस्तिनापुर से दावेदारी, टेंशन में भाजपा-सपा !
मेरठ | बॉलीवुड और साउथ की चर्चित अभिनेत्री अर्चना गौतम ने मेरठ के सियासी गलियों में हलचल मचा दी है | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ नारे से प्रभावित होकर उनके नेतृत्व में अर्चना गौतम ने कांग्रेस ज्वाइन की है | अर्चना गौतम हस्तिनापुर विधानसभा से दावेदारी भी कर रहीं हैं | हस्तिनापुर से अर्चना की दावेदारी से कांग्रेस में अन्य दावेदारों के होश उड़ गए हैं | वहीँ, सपा, बसपा और भाजपा के दावेदार भी बेचैन |
बताते चलें कि अभिनेत्री अर्चना गौतम मेरठ सहित देशभर में चर्चाओं में रहती हैं | हस्तिनापुर के मवाना में जन्मी अर्चना का क्षेत्र में अच्छा वर्चस्व है | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी द्वारा महिलाओं को चालीस फीसदी टिकट देने के चलते अर्चना गौतम की टिकट तय मानी जा रही है |
मेरठ की सियासत के जानकार कहते हैं कि अर्चना को यदि कांग्रेस ने टिकट दिया तो हस्तिनापुर पर भाजपा को सीट बचाना मुश्किल हो जाएगी | अर्चना की दावेदारी से जिले के सियासी गलियों में चर्चाओं का दौर शुरू है | अब देखना यह है कि कांग्रेस का हस्तिनापुर पर क्या निर्णय रहेगा ?