बागपत में चर्च के पादरी ने मासूम से किया बलात्कार, ऐसे हुआ गिरफ्तार-
बागपत | बागपत में रविवार को एक नाबालिग के साथ रेप के आरोप में एक पादरी को गिरफ्तार किया गया। गिफ्तार करने पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बच्ची के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार भी पुलिस रही है। पीड़िता के घरवालों की शिकायत पर पादरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
चंडीनगर थाने के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर से सटे चर्च के पादरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कहा कि उसने अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया है। इस मामले में पीड़िता का मामला दर्ज कर पुलिस बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है |