बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 8, 2024
अंतरराष्ट्रीय

ISIS ने दी ट्रम्प को घर में घुसकर मरने कि धमकी

  • August 2, 2017
  • 0 min read
ISIS ने दी ट्रम्प को घर में घुसकर मरने कि धमकी

नई दिल्ली। दुनिया में सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक आतंकी ने सोशल ​​मीडिया का इस्तेमाल करते हुए अपने एक वीडियो में लोगों को उनके घर के अंदर घुसकर मारने की धमकी दी है। ब्रिटिश उच्चारण में कैमरे के आगे धमकी भरे लहजे में इस आतंकी ने कहा है कि उसका संगठन पश्चिमी देशों पर हमला करने की योजना बना रहा है। उसने टर्की और इटली में हमला करने की धमकी दी और कहा कि इन देशों के नागरिकों का नरसंहार उनके घर के अंदर घुसकर किया जाएगा।

माना जा रहा है कि यह वीडियो सीरिया के रक्का शहर में बनाया गया है जिसे आईएसआईएस अपनी राजधानी मानता है। मौजूदा वक्त में आईएसआईएस और सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के बीच इसी शहर में लड़ाई चल रही है। एसडीएफ को अमेरिका भी अपने आर्थिक और सैनिक बलों द्वारा सहयोग दे रहा है।

इस वीडियो में आतंकी मशीन गन के पास खड़ा होकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आज के वक्त का फिरौन कहते हुए सीधी चुनौती दे रहा है। ट्रंप को उसने उनके घर के अंदर घुसकर मारने की धमकी देते हुए कहा कि भले ही ट्रम्प की नजर मोसुल और रक्का पर होंगी लेकिन आईएसआईएस की नजरें इस्तांबुल और रोम पर हैं। इस्लामिक स्टेट के खिलाफ रक्का में लड़ाई लड़ रही फोर्सेज के प्रवक्ता ने कहा कि आईएसआईएस को लगातार इस लड़ाई में हार का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से उसके आतंकी बौखला कर उलटी सीधी हरकते कर रहे हैं। उसी का परिणाम यह वीडियो भी है।