मिन्नतो के बाद शहीद की मां ने स्वीकारी योगी सरकार की मदद
कानपुर। कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजनों को योगी सरकार ने आर्थिक मदद दे दी है। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपए का चेक दिया हालांकि पहले तो शहीद की मां ने चेक लेने से मना कर दिया। लेकिन मंत्री और नया लोगो के मिन्नत करने के बाद उसे स्वीकार कर लिया |
मंत्री सतीश महाना ने शहीद की मां के पैर छू कर खुद को उनके बेटे जैसा बताया। मंत्री के साथ पहुंचे दूसरे लोगों ने भी परिवार से चेक लेने की मिन्नतें की आखिरकार शहीद के परिवार ने मदद स्वीकार की। इस दौरान सतीश महाना नें शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा, यूपी सरकार उनके साथ है। महाना ने कहा, आयुष यादव का शहीद होना अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। इस दौरान बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और एमएलसी अरुण पाठक भी मौजूद थे।जिला प्रशासन की ओर से भी शहीद के परिजनों को पांच लाख रुपए आर्थिक मदद दी जानी है।