बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 28, 2024
खेल

कोहली का खुलासा, ट्रेनिंग में इस खिलाड़ी को हराना नामुमकिन

  • November 25, 2019
  • 1 min read
कोहली का खुलासा, ट्रेनिंग में इस खिलाड़ी को हराना नामुमकिन

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस को नए आयाम दिए हैं। वह सिर्फ प्रशंसकों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी टीम के लिए भी पैमाना तय कर रहे हैं। कोहली ने हालांकि सोमवार को कहा है कि उनके लिए कंडीशनिंग सत्र में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को पीछे करना लगभग नामुमकिन सा होता है।

कोहली ने ट्वीटर पर ऋषभ पंत और जडेजा के साथ रनिंग करने का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मुझे ग्रुप कंडीशनिंग करना पसंद है। और जब जडडू (जडेजा) ग्रुप में हो तो, उसे पीछे करना लगभग नामुमकिन है।” भारत ने रविवार को अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हरा दिया। इशांत शर्मा (78 रन पर नौ विकेट), उमेश यादव (82 रन पर आठ विकेट) और मोहम्मद शमी (78 रन पर दो विकेट) की तिकड़ी की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने गुलाबी गेंद से दो दिन से कुछ अधिक समय में ही बांग्लादेश को ध्वस्त कर दिया।

इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैच ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।