बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 6, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सहित कई गिरफ्तार

  • April 21, 2022
  • 0 min read
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सहित कई गिरफ्तार

लखनऊ | यूपीएसटीएफ ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव व उसके गिरोह द्वारा बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह बेरोजगार युवकों को चिन्हित कर उन्हें अपना निशाना बनाता था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरमान खान, असगर अली, मोहम्मद फैजी, विशाल गुप्ता और अमित राव बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एसटीएफ को सात मोबाइल फोन, 57 चेक हस्ताक्षर किए हुए बरामद हुए हैं। इसके अलावा, एसटीएफ को उनके पास से पांच कूट रचित आईडी कार्ड, 22 नियुक्त पत्र व विभिन्न पदों के लिए 14 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, एक्सयूवी 700 और बिना हस्ताक्षर किए हुए दो सचिवालय पास बरामद हुए हैं।