बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
September 16, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

MP सतीश गौतम का खुद की सरकार में बड़ा आरोप- ‘मुस्लिमों की बस्ती से कब्जा हटवाने से डरते हैं अधिकारी, हिंदुओं की होती तो..

  • March 14, 2021
  • 1 min read
MP सतीश गौतम का खुद की सरकार में बड़ा आरोप- ‘मुस्लिमों की बस्ती से कब्जा हटवाने से डरते हैं अधिकारी, हिंदुओं की होती तो..

अलीगढ | अलीगढ़ जिला योजना समिति की बैठक में अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में सिंचाई विभाग की नहर की जमीन पर मुस्लिमों ने कब्जा कर रखा है। अधिकारी उन बस्तियों में जाने से डरते हैं।

कलक्ट्रेट परिसर में रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक के दौरान सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा हो रही थी। इसी बीच सिंचाई विभाग की समीक्षा का नंबर आया। प्रभारी मंत्री अधिकारियों से ब्योरा तलब कर रहे थे।  तभी सांसद सतीश गौतम ने भरी बैठक में कहा कि जवां बंबा से लेकर मंजूरगढ़ी तक सिंचाई विभाग की नहर पर मुस्लिमों ने कब्जा कर बस्तियां बसा लीं हैं। अलीगढ़ के अधिकारी मुस्लिमों की बस्ती में जाने से डरते हैं, इसलिए वहां से कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। अगर, हिंदुओं की बस्ती होती तो उजाड़ दी जाती। 

इस बयान पर बैठक में मौजूद सभी अधिकारी सन्न रह गए। प्रभारी मंत्री ने तत्काल बात को संभालते हुए बैठक को आगे बढ़ा दिया। अलीगढ़ सांसद यहीं नहीं रुके उन्होंने बैठक खत्म होने के बाद जाते जाते एक बार फिर से इसी बात को दोहरा दिया और कहा कि डीएम साहब ने आश्वासन दिया है कि वह कब्जा हटवाएंगे। हालांकि इस बयान को लेकर जब पत्रकारों ने उनसे वीडियो रिकार्डिंग में यह बयान देने को कहा तो वह बात को टालकर चलते बने।