पंचायत चुनाव : SC के आदेश की अलीगढ में उड़ी धज्जियाँ, मतगणना में नहीं दिखीं सोशल डिस्टेंसिंग
अलीगढ | सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ही यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे लेकिन अलीगढ में सुबह से ही कोर्ट के आदेश की जमकर धज्जियाँ उड़ी | चंडौस और धनीपुर ब्लॉक से सामने आई तस्वीरों ने हतप्रभ कर दिया है |
मतगणना कराने पहुंचे एजेंट और प्रत्याशियों को ब्लॉक चंडौस में प्रवेश के लिए लम्बी लाइन लगानी पड़ीं और विशेष बात यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग इस दौरान कहीं नहीं दिखी | लोग एकदूसरे से सटकर खड़े नजर आये |
वहीँ ब्लॉक धनीपुर में भी सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ती दिखाई दी | एसडीएम के सामने ही लोग कोरोना गाइडलाइन तोड़ते दिखाई दिए |