बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
July 27, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

शिक्षा माफिया को सपा का खुला संरक्षण, छात्रों की आवाज उठाने पर जिलाध्यक्ष को हटाया

  • September 12, 2021
  • 1 min read
शिक्षा माफिया को सपा का खुला संरक्षण, छात्रों की आवाज उठाने पर जिलाध्यक्ष को हटाया

अलीगढ | समाजवादी पार्टी ने छात्र सभा प्रकोष्ठ छात्रों की आवाज उठाने के लिए बनाया है लेकिन अलीगढ में सपा ने शिक्षा माफिया को खुला संरक्षण देते हुए छात्रों की आवाज उठाने पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष को हटा दिया है | जी हाँ, सपा के बड़े राजनैतिक परिवार से जुडी शिक्षा माफिया की फर्जी शिकायत पर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मुन्तजिम किदवई को हटाया गया है |

दरअसल, प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ अलाइड हेल्थ साइंस के फर्जीवाड़े के शिकार छात्रों की हिमायत मुन्तजिम किदवई ने की थी| इंस्टिट्यूट की मालकिन सपा के बड़े रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखती हैं, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष को हटाने के लिए इन्ही शिक्षा माफिया ने अखिलेश यादव और सपा हाईकमान से शिकायत की | शिकायत की बिना जांच किए ही छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने मुन्तजिम को हटा दिया | इस बाबत मुन्तजिम किदवई का कहना है कि पार्टी ने जो निर्णय लिए है वो फर्जी शिकायत पर लिया है | हाईकमान को शिक्षा माफिया ने भ्रमित किया है, जल्द ही शिक्षा माफिया की पूरी कुंडली अखिलेश यादव जी के समक्ष रखूँगा |

वहीँ, सपा के अलीगढ जिलाध्यक्ष गिरीश यादव का कहना है कि किसलिए मुन्तजिम को हटाया है इसका जवाब सिर्फ छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दे सकते हैं | वहीँ, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव से इस बाबत व्यवस्था दर्पण ने पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि हटाने का ऊपर से निर्देश था, मुझे कोई जानकारी नहीं है | आपको बताते चलें कि प्रीमियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ अलाइड हेल्थ साइंस बिना मान्यता के ही डी फार्मा सहित कई कोर्स चलाकर छात्रों से रूपये ऐंठ रहा है | पीड़ित कई छात्रों ने एसएसपी और जिलाधिकारी से भी शिकायत की थी |