UP ने प्रियंका गाँधी के साथ चलने का ठान लिया है, अजय बिष्ट को अब बोरिया बिस्तर बांध ही लेना चाहिए : अलका लांबा
नई दिल्ली | बनारस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी की किसान न्याय रैली के जबरदस्त हिट होने के बाद यूपी में सियासी समीकरण बदल गए हैं | भाजपा के मुकाबले में सपा से जायदा कांग्रेस का संघर्ष दिखाई दे रहा है | वहीँ, बनारस में रैली के बाद प्रवक्ता अलका लांबा ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ उर्फ़ अजय बिष्ट को बोरिया बिस्तर बांधने की सलाह दी है | उन्होंने महिला सिपाही के साथ प्रियंका की फोटो भी डाली है जो कल से ही वायरल हो रही है |
अलका लांबा ने लिखा कि- गौर से इस फोटो को देखिए और सोचिए, भारत के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले गांधी परिवार की यही सहजता लोगों के दिलों पर राज करती है। यहीं से साबित होता है कि #UP ने प्रियंका गाँधी के साथ चलने का ठान लिया है,अजय बिष्ट को अब बोरिया बिस्तर बांध ही लेना चाहिए.
अलका लांबा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि- केजरीवाल गए थे कॉंग्रेस के खिलाफ़ संघ से समर्थन माँगने – #AAP नेता का बेनक़ाब होने के बाद चेहरा देखने लायक है. यूँ ही नहीं कहा जा रहा – केजरीवाल संघ का छोटा रीचार्ज है. जहाँ जहाँ BJP कॉंग्रेस मुक्त का सपना सच नहीं कर पाई वहां वहां अपनी B टीम को आगे करने का काम किया.