बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 5, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर यूथ कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को भेंट की बचपन की पोट्रेट

  • November 16, 2021
  • 1 min read
बुलंदशहर यूथ कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को भेंट की बचपन की पोट्रेट

बुलंदशहर । जिले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आगमन पर युवा कांग्रेस ने अनूपशहर में भव्य स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव और जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में हजारों युवा कार्यकर्ताओं प्रियंका गांधी का अभिनंदन किया । युवा कांग्रेस ने ‘प्रियंका गांधी संघर्ष करो – यूपी आपके साथ है’ जैसे गगनचुंभी नारे लगाए ।

जिले के युवाओं की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव और जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने प्रियंका गांधी को उनके बचपन का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ का पोट्रेट भेंट किया । प्रियंका गांधी ने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से संगठन को गांव और नगर नगर तक पहुंचाने और मिशन 2022 में जुटने के निर्देश दिए ।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश ओमवीर यादव, जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले, मोहित चौधरी, खालिद हाशमी, तपन गौड़, राहुल पंडित, प्रवीण बघेल, राहुल उर्फ नसरुद्दीन, सुरेंद्र उपाध्याय, दिनेश चौधरी, संतोष गौतम, विजय गौतम, वारिस खान, तुषार शर्मा, नीरज शर्मा, आंचल चौधरी, संजय कश्यप, मुनित चौधरी, अलाउद्दीन, हसमत खान, प्रांशु सिंह आदि मौजूद रहे ।