13
शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | अमरनाथ यात्रियों की निर्मम हत्या से चारो तरफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। उन्नाव के ब्लाक बीघापुर थाना क्षेत्र के ओसियां कैंची मोड़ मे मंगलवार की शाम हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, वही घटना के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया ।
हिन्दू युवा वाहिनी के बीघापुरप्रभारी नवनीत शुक्ला ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन वहां की सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने सरकार के मांग की कि अमरनाथ यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कड़ी की जाय | इस दौरान नवनीत शुक्ला, कपिल तिवारी, रंजीत साहू, कुलदीप पटेल, विवेक शुक्ला ,सुमित गुप्ता, विवेक तिवारी ,संदीप गुप्ता व बुद्धि लाल शामिल रहे |